मिथिला हिन्दी न्यूज :- महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है. शिवसेना के अंदर उठी भूचाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि अभी उनके पास 46 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक शिवसेना और सहयोगी दल के विधायक हैं। शिंदे ने कहा कि उनके पास 37 से ज्यादा शिवसेना के विधायक हैं। आगे का फैसला विधायकों के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा।कई टीवी चैनलों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे। मेरी विधायकों से बात हुई है। उद्धव से इसी बारे में बात हुई है। क्या हम बीजेपी के स्टेट में क्यों नहीं जा सकते हैं। हम खुद यहां आए हैं।