संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध और उसे लेकर हो रहे हंगामे के बीच राज्य सरकार ने सबसे पहले 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की थी। तीन दिन पहले इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया था लेकिन अगली ही सुबह 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और अब बिहार के 20 जिले ऐसे हैं जहां आज इंटरनेट बंद है। दरअसल इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से सूचनाएं और अफवाहों के फैलने के मामले में कमी आई है और यही वजह है कि हंगामा भी कम हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने आज भारत बंद से पहले ही 5 और जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। आज बिहार के जिन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.. वो जिले हैं.. कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा शामिल है। इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर कई जिलों में आज सुबह लोगों को जानकारी हुई। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो उनके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आया हुआ था।