मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही कटिहार से जहां वर्तमान रजिस्ट्रार जय कुमार के आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया है कि उनके 5 ठिकानों पर छापेमारी जारी है, जिसमें रजिस्ट्री ऑफिस सहित सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला स्थित उनके भाड़े के मकान पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी में अब तक क्या बरामदगी हुई है, यह साफ नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कई घंटों से निबंधन कार्यालय और तेजा टोला स्थित उनके आवास पर छापेमारी जारी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर शनिवार को निगरानी डीएसपी संजय जयसवाल के नेतृत्व में निगरानी टीम कटिहार निबंधन कार्यालय एवं तेजा टोला स्थित किराये के मकान में रह रहे निबंधन पदाधिकारी जय कुमार के आवास पर सघन छापेमारी की. जिस क्रम में आवास स्थित कमरों की सघनता से तलाशी ली गयी.