मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहां बीते शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने सोमवार को 38 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सोमवार को जारी किए गए पोस्टर में दिख रहे 12 अन्य उपद्रवी भी शामिल हैं. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है.संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है और दंगाइयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान किसी तरह का विरोध या हंगामा न हो. इसके लिए परेड चौराहा से यतीमखाना, नई सड़क समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पीएसी, आरआरएफ व स्थानीय पुलिस फोर्स के जवान तैनात हैं, जिन इमारतों व गलियों से पत्थरबाज निकले थे. उन पर दूरबीन से निगाहें रखी जा रही है. साथ ही आरोपियों की संपत्तियों को नष्ट करने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है.