मिथिला हिन्दी न्यूज :- पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान चुनान जीत गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हराया। बता दें कि AAP के लिए संगरूर चुनाव हारना किसी झटके से कम नहीं है। यहां दो बार से AAP के भगवंत सिंह मान चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ये सीट छोड़ दी थी। बता दें कि संगरूर सीट हारने के साथ ही आम आदमी पार्टी का लोकसभा में कोई सांसद नहीं बचा है। संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 15,69,240 मतदाता हैं, जिनमें 8,30,056 पुरुष और 7,39,140 महिलाएं हैं। इसके अलावा 44 ट्रांसजेंडर हैं। इस लोकसभा सीट से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं।