मिथिला हिन्दी न्यूज :- हिमाचल के लाहौल-स्पीती की स्पीती घाटी में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है. समुद्र तल से 14,000 फीट की ऊंचाई पर बसे विश्व का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस अब नए स्वरूप में बनकर तैयार हो गया है. इसका स्वरूप लेटर बॉक्स के आकार का है, जिसका आज यानी मंगलवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ. नए स्वरूप में बने डाकघर के उद्घाटन के बाद देश-विदेश से हिक्किम पहुंचे कई पर्यटकों ने यहीं से अपने प्रियजनों को पोस्ट कार्ड भेजे। अतिरिक्त उपायुक्त काजा अभिषेक वर्मा ने कहा कि 14,567 फीट की ऊंचाई पर डाकघर खुलना ही बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हिक्किम डाकघर के जरिये स्पीति में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी। इस मौके पर लांगचा पंचायत के हिक्किम, कौमिक और आसपास के ग्रामीण भी मौजूद रहे।