रांची : राज्य सरकार ने 27 महीने बाद कोरोनावायरस से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों की सोमवार को सशर्त अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले के साथ श्रावणी मेले के आयोजन को भी हरी झंडी मिल गई है.
राजधानी रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर से 1 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसे लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. कोई 100 साल का इतिहास लिए जगन्नाथपुर मंदिर में रंग रोगन का काम चल रहा है और मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. जगन्नाथपुर का यह मंदिर अमूमन सफेद रंग का हुआ करता था लेकिन इस बार मंदिर सफेद और जामुनी रंग में रंगा है और इसकी खूबसूरती अपने आप में देखते ही बन रही है.