ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : हिसुआ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका आशा किरण ने सोमवार को योगदान किया है । इसके पूर्व आशा किरण रोह प्रखंड में पदस्थापित थी ।
विदित हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीए द्वारा तबादला-पदस्थापन आदेश जारी किया गया था।
बता दें कि डीएम उदिता सिंह अपने पदस्थापन के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करने के क्रम में यह पाई थी कि बाल विकास परियाेजना क्षेत्रों में महिला पर्यवेक्षिका की तैनताी सही तरीके से नहीं की गई है। किसी प्रखंड में आधा दर्जन पर्यवेक्षिकाओं की तैनाती थी तो किसी में एक भी नहीं। इस कमी को दूर करने के लिए पिछले दिनों आईसीडीएस की सीमक्षा बैठक के दौरान डीपीओ को जरूरी निर्देश दी थी। जिसके बाद तबादला-पदस्थापन किया गया। इस बार किसी भी पर्यवेक्षिका को गृह प्रखंड में पदस्थापित नहीं किया गया है। 35 महिला पर्यवेक्षिका का तबादला, प्रशासनिक व कार्यहित में आदेश जारी हुआ था ।