अपराध के खबरें

जमीनी विवाद मे पिता पुत्र रिश्ता हुआ शर्मशार, बेटा ने पिता जी को घर से भगाया, बार बार पीटा, जेल भी भेजा

जगन्नाथ दास
लाचार पिता अब तक खा रहे हैं दर दर की ठोकर, पुलिस को दे चुके हैं एक लाख रुपये, कहीं नहीं मिला न्याय


जमीनी विवाद में भाई भाई में दरार पैदा कर देती है, तो कभी भाई बहन मे तो कभी परोसी परोसी मे , लेकिन यहां बाप बेटा ही मामला है सुनकर आप चौंक जाएंगे,,

मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र के बीरनगर गाँव का है,
यहां के रहने वाले 64 वर्षीय काजी हजिरूददीन ने कहा कि मेरा चार बेटा है, जिनमे बड़ा बेटा तिजारत हुसैन ने मेरा जीना हराम कर दिया है,
तिजारत ने मेरा 2 एकर जमीन अपने कब्जे में लेकर एक जाली काग़ज़ बना लिया है और उसे आधार बनाकर पूरे जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी काटकर 6 से 7 फीट गड्ढा कर रहे हैं और पैसा अपने पॉकेट में कर रहे, कुछ बोलने पर मारने दौरते है, और तरह तरह के धमकी देते हैं,,


आपको यहां बता दें कि ये घटना 2016 से हो रहा है, घटना का कारण यहां से शुरू हुआ जब तिजारत हुसैन मुंबई में ठेकेदारी कर रहा था, पैसा अच्छा खासा कमा रहे थे, लेकिन उस समय एक गैर औरत से यानी विवाहित महिला से शादी कर ली, जो दूसरे जाति की थी, 
इसी अन्तर्जातीय विवाह का पिता ने विरोध किया तो बूढे बाप और छोटे भाई को पीछे धकेलते हुए जमीन अपने कब्जे में लेना शुरू कर लिया,, 

पीड़ित बाप का आरोप है कि मेरा बेटा तिजारत ने मेरा और मेरी बीबी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर काग़ज़ बना लिया है और मुझे घर से बाहर निकाल दिया, 

इसका विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की, यहां तक नमाज पढ़ते समय मस्जिद में जाकर मारा है,, 
और जेल भी भेज दिया,, 
फर्जी काग़ज़ से जमीन तो बेच नहीं सकते लेकिन उसमे अवैध खनन करके मिट्टी बेच रहा है,, 
इसके लिए कई बार बलरामपुर थाना में आवेदन भी दिए लेकिन थाना से पुलिस आते और आश्वासन देकर चले गए,, 
कई बार कार्रवाई के नाम पर एक 8 हजार 10 हजार रुपये लेके चले जाते,

पीड़ित ने बताया कि जब भी बलरामपुर थाना जाते पैसे की मांग की जाती है, थाना मे बगैर पैसे की कोई काम नहीं होता,, 
इस तरह से इस मामला मे बलरामपुर थाना के अलग अलग पुलिस ने एक लाख से अधिक रुपये ऐंठ लिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, हालांकि 2016 से 2022 तक 12 बार से अधिक बार आवेदन भी दिया हूं,, 

पीड़ित ने पुलिस को पैसा देते समय एक वीडियो भी बनाया था, उस समय संजय कुमार नामक si को 8000 रुपये दिया था,, 
हालांकि ये si अभी दूसरे थाना में पदस्थापित है,, 


इस तरह बूढे पिता ने पिछले 6 सालो में कई जगह आवेदन दिए लेकिन कोई न्याय नहीं मिला, बल्कि आज भी परेशान हैं और बेटा का धमकी और लाठी खाने को मजबूर हैं और जमीन बेचकर थाना में रुपये देने के बाद भी कोई न्याय नहीं मिला,, 

पीड़ित बूढे बाप ने यह भी बताया कि मेरा बेटा तिजारत इस बार पंचायत समिति का चुनाव लड़ा था, यानी उनका राजनीति मे पकड़ है, उनके उपर कोई कुछ भी नहीं कर पाता क्योंकि वह थाना से लेकर सभी जगह मैनेज कर लेते हैं,, 

फ़िलहाल इस बूढे बाप को उनके बड़े बेटा तिजारत और तिजारत की पत्नी काफी परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं जिससे वह सरकार से न्याय की गुहार लगायी है 

इधर दूसरे पक्ष से यानी बूढे बाप की बड़े बेटे तिजारत हुसैन से फोन पर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि मैंने लगभग 2 एकर जमीन के अपने पिताजी को 18 लाख 80, हजार रुपये दिया हूं, और उसी समय बयना नामा किया था, मेरा काग़ज़ फर्जी नहीं है, 

अपने पिताजी को मारने और जेल भेजने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी बीबी को मारा था तो हम भी मारे है और 13 दिन के लिए जेल भी भी गया है, 

बाकी मामला कोर्ट में चल रहा है जो भी कानूनी प्रक्रिया से फैसला होगा हम मानने को तैयार है, हालांकि पंचायती भी हुई लेकिन मेरे पिता और भाई सब नहीं माना,,

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live