संवाद
बिहार में बारिश शुरू हो गई है। जी हां ये राहत देने वाली खबर है। मानसून के आगमन का संकेत मिलने लगा है। यूं कहे कि मानसून पूर्व बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है। तेज आंधी के साथ बारिश भी हो रही है आसमान में बादल उमड़घुमड़ रहे हैं.
बिहार में अमूमन मानसून का आगमन 14 जून तक हो जाता है लेकिन इस बार दूर दूर तक मानसून के आसार नहीं दिखा रहे थे। बल्कि इसके उलट लोग चिलचिलाती धूप से परेशान थे और तो और लू का प्रकोप भी अभी तक लोगों को झेलना पड़ रहा है। आखिरकार शनिवार दोहपर बाद हुई थोड़ी ही बारिश ने बड़ी राहत दी है। लोगों को चिलचिलाती धूप राहत मिली है।