ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा |
हिसुआ (नवादा): हिसुआ नगर परिषद के राजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक में मधुमक्खियों ने दर्जनों बच्चों को मारा डंक सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज । बताते चलें कि विद्यालय में बड़े- बड़े मधुमक्खियों ने छत्ता लगा लिया है । जिससे हमेशा खतरा बना रहता है । शनिवार को अचानक मधुमक्खी के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया। फिर मधुमक्खियों ने पढ़ रहे बच्चे को क्लास में घुसकर डंक मारना शुरू कर दिया। इसके बाद बच्चे चीखने- चिल्लाने लगे ।
विद्यालय में अफरा -तफरी का माहौल बन गया। मधुमक्खी के डंक से 15 से 20 बच्चे का हालत खराब होने लगा, फिर स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षकों ने स्कूल वाहन से हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया। सभी बच्चों को उचित उपचार और दवाई दी गयी । स्कूल के शिक्षक ने बताया कि दो बार मधुमक्खियों को हटाया गया है। लेकिन बार बार मधुमक्खी यहां अपना जगह बना लेता है। जिससे बच्चे के साथ- साथ हमलोग को भी भय बना रहता है। बहरहाल इलाज के बाद सभी बच्चे सुरक्षित है ।