ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा |
नवादा : बेटे के लोभ में एक-एककर जब तीन बेटियों ने जन्म लिया, तो पति ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन हद तो तब हुआ जब बेटे को जन्म नहीं देने वाली पहली पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। जानकारी अनुसार पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मठ गुलनी गांव में यह घटना घटी।
बताया जाता है कि उक्त गाव निवासी सत्येन्द्र यादव की पहली पत्नी आभा देवी को पुत्र जन्म नहीं हो रहा था। इसको लेकर लगातार मृतका को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा था। जब पति ने दूसरी शादी कर ली तो पहली पत्नी मृतका आभा देवी की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने की बात उसके मायके वाले बता रहे हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलने के बाद जब मृतका के ससुराल पहुंचे तो उसका पति वहां से फरार था।
पुलिस मृतका के मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब हो कि वर्तमान के आधुनिक युग में बेटे-बेटियों को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है, ऐसे में आज भी लोग बेटों की चाहत में बेटियों का गला घोंट रहे हैं, तो दूसरी तरफ बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रताड़ना और मौत की आग में झोंक रहे हैं।
बहरहाल पुरूष प्रधान देश में आज भी बेटों की चाहत में बेटियां व माताएं समाजिक कुरीतियों की बलि-वेदी पर चढ़ रही है।