चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारों से, सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा! पिता हमारी जिंदगी के एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ अगर हमारा बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो तो लाइफ की आधी समस्याएं अपने आप ठीक हो जाती हैं. जैसे मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार पिता के प्यार को समर्पित फादर्स डे यानि पिता दिवस भी मनाया जाता है. जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार यह 19 जून को यानी आज मनाया जा रहा है. फादर्स डे को और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पापा के लिए कुछ लाइनें तैयार कर सकते हैं. यह चंद लाइनें न केवल आपके रिश्ते में गहराई ला सकती हैं बल्कि आपके रिश्ते में प्यार भी गहरा हो सकता है. आप सोच रहे होंगे कि कौन सी शायरियां पापा को सुनाई जाएं. तो आज का हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लाएं है. नीचे पढ़े पापा के लिए शायरी...
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
हैप्पी फादर्स डे
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।