अपराध के खबरें

आषाढ़ी गुप्त नवरात्र आज से प्रारंभ, जानिए खास बातें

पंकज झा शास्त्री 
ग्रीष्म नवरात्र जिसे अषाढ़ी नवरात्र या गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। इस बार आषाढ़ी नवरात्र 30/06/2022 गुरुवार से आरम्भ हो रही है।
आषाढ़ी नवरात्र वर्ष भर के चार नवरात्रों में से द्वितीय क्रम में आता है। अन्य तीन नवरात्र के तरह ही आषाढ़ी नवरात्र भी मनाया जाता है। अषाढ़ी नवरात्र अधिक प्रचलित न होने के कारण इस नवरात्र को बहुत कम ही लोग जान पाते हैं। आषाढ़ी नवरात्र में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ साथ दश महाविद्या और 64 योगिनी की पूजा अधिक महत्वपूर्ण है। वैसे तो सभी नवरात्र का अपना अलग महत्व है परंतु अषाढ़ी नवरात्र में अन्य नवरात्र के तुलना में अतिसीघ्र फलदाई माना गया है।
इसीलिए तंत्र मंत्र सिद्धि हेतु तंत्र साधको के लिए विशेष महत्व रखता है।

इस बार आषाढ़ी नवरात्र में माता का आगमन डोली पर से है जबकि माता का गमन मुर्गा से है।
वाहन अनुसार ज्योतिषीय संकेत देखे तो माता का डोली से आगमन किसी महामारी या अन्य रोग जैसे दिल की विमारी, रक्त की विमारी, मूत्र रोग, पेट रोग, नेत्र रोग में वृद्धि हो सकती है।

माता का मुर्गे से प्रस्थान करना लोगो में मायूसी, शोक, आकाशीय बिजली, वज्रपात, मानव में उग्रता, क्रोध की अधिकता, वाहन दुर्घटना या अन्य दुर्घटना में वृद्धि से मानव को क्षति पहुंच सकती है।
वैसे हर घटना एक नया बदलाव लाता है अतः माता का पूजा पाठ, आराधना निष्ठा पूर्वक सभी को करना चाहिए।
🌹🙏🌹
पंकज झा शास्त्री
9576281913

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live