अपराध के खबरें

जँहा स्कूल जो शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वँहा डिजिटल क्लास के नाम पे शिक्षक बच्चों को भोजपुरी गाने परोस रहे है

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- खबर छपरा से है। जहां विद्या के मंदिर में अद्भुत नजारा दिख रहा। जहां एक स्कूल में ब्लैकबोर्ड के ऊपर स्मार्ट टीवी लगा है। जिसमें मस्त भोजपुरी गाना चल रहा। सभी छात्र उस भोजपुरी गाने का आनंद ले रहे। पीछे बैठे शिक्षक भी छात्रों के साथ मस्त गाना सुन रहे। छात्र इसका वीडियो बना रहे। खुद का भी सेल्फी वीडियो बना रहे। ये वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।सारण के दरियापुर प्रखंड के बारवें पंचायत के स्कूल का वीडियो है। जिसमें क्लास रूम में मास्टर साहब बच्चों के साथ हव वाला फील द गाना देख रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वही इन बच्चों के अभिभावकों में खासा रोष है। इसके कुछ दिन पहले छपरा के ही एक स्कूल के शिक्षकों के बीच मारपीट और गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि बिहार सरकार ने सभी स्कूल में बेहतर सुविधा के लिए स्मार्ट क्लास बनवाया है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली को सुचारु रूप से लागू करने लिए इन क्लास में टीवी स्क्रीन लगाए गए हैंअश्लील द्विअर्थी और भोंडे भोजपुरी गाना बजा कर जहां स्कूल स्टाफ ने विधालय की गरिमा को तार तार कर दिया है। स्कूलों में बच्चे पढ़ाई की जगह भोजपुरी गाने का आनंद ले रहे। गाना भी हव वाला फील द जैसा अश्लील गीत चल रहा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। इस वायरल वीडियो की सत्यता के लिए शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है और जांच के आदेश दिए जाने की बात सामने आई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live