मिथिला हिन्दी न्यूज :- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पिछले 68 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा है. रात भर की मशक्कत के बाद सुरंग बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. एक बड़े चट्टान ने राहुल तक पहुंचने का रास्ता रोका है. जिसे तोड़ने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन मंगाई गई है. जो कुछ देर पहले ही रेस्क्यू स्थल पर पहुंची है. इससे चट्टान को काटा जाएगा और इसके बाद राहुल तक पहुंचने का रास्ता आसान ही जाएगा.सुबह बच्चे में हलचल दिखाई दी है। इसके बाद उसे जूस भी पीने को दिया गया। वह जूस को पी भी लिया। बच्चे की इस कोशिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की उम्मीदें बना रखी है। इतना ही नहीं बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। दरअसल, बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और बच्चा ऊपर से भेजे गए बाल्टी में पानी को भरने में मदद कर रहा है।