ड्रीम्स एडुसर्विसेज के द्वारा बिहार के छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जा रहा है जो छात्र हायर एजुकेशन में एडमिशन लेना चाहते है जैसे B.Tech,Polytechnic ,BBA ,BCA, B.Sc Nursing, MBA, MCA , Fashion design में एडमिशन कराया जाता है ड्रीम्स एडु सर्विसेज अब तक लगभग 10000 छात्रों का नामांकन कराया है इंडिया के टॉप 100 कॉलेजों में निशुल्क शिक्षा अभियान के द्वारा नामांकन कराया जा रहा है ड्रीम्स सर्विसेज का उद्देश है बिहार के हर गरीब छात्रों को हायर एजुकेशन उपलब्ध कराना ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वो अपने सपनों को साकार कर सकें ड्रीम्स एडुसर्विसेज बिहार सरकार की योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी एडमिशन करता है! संस्थान के निदेशक ने बताया की उनके यहां बिहार के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था बोरिंग रोड आफिस मे किया गया है।