मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के करीब 1000 स्कूल की मान्यता अधर में लटक गई है। जिसका कारण इन स्कूल का शिक्षा विभाग के मानक पर खरे नहीं उतरने को बताया जा रहा है। राज्य के 25912 मैं 12468 प्राइवेट स्कूल मान्यता को लेकर कांची मानक भी पूरा नहीं किया जा रहा है. वैसे स्कूल जो इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं वैसे स्कूलों के कागजात पहले चरण में ही रद्द कर दिए गए। प्राइवेट स्कूल जिनकी जांच कर मान्यता दी गई है उनमें टॉप 3 में नालंदा सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिला शामिल है।