लूट की यह घटना जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बैंक खुल गया था। सभी बैंक कर्मी अपने अपने काम में लगे थे। इसी दौरान बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के मैनेजर मिंटू कुमार पर रॉड से हमला बोल दिया। जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश करीब 12 लाख 40 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कई बैंककर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए और बैंक में लगे सीसीटीवी को भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। इधर, बैंककर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी है।