मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सिवान के सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां महाराजगंज से जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह और उनके साथ गांव के कुछ लोग एक युवक का शव और 10 फीट के सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गए. इस सांप के डसने के बाद युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने सांप को मार दिया था. सांप लेकर अस्पताल पहुंचे विधायक को देख लोग हैरान रह गए. कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिले के महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा बंगरा विधायक के गांव से जुड़ा है। यहां गुरुवार दोपहर गांव के अंबिका शाह के 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साह खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान कोबरा प्रजाति के सांप ने काट लिया। ग्रामीण युवक की स्थिति गंभीर होने के बाद सीवान सदर अस्पताल और उसके बाद डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।पूर्व विधायक के मुताबिक अंधविश्वास को तोड़ने और सांप काटने से बच्चे की मृत्यु होने की पुष्टि कराने के लिए मृत कोबरा सांप और मृत बच्चे को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे थे। ताकि लोगों में अंधविश्वास दूर हो सके।