मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुर जिले के एक थानेदार का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस मामला बिहार पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया तो जांच और कार्रवाई की नौबत आ गई है। जहाँ मुख्यालय के निर्देश पर एसपी संजय कुमार सिंह जांच के लिए खुद ही थाने में पहुंच गए। थानाध्यक्ष को स्पष्टीकरण देने को कहा। सिपाही से लेकर चौकीदार तक से वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की। यह मामला आरा के मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का है। जनकारी के अनुसार थानाध्यक्ष का शर्ट उतारे हालत में थाना में बैठकर ड्यूटी करते एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बारे में थानाध्यक्ष के अनुसार शरीर में एलर्जी जैसा हुआ है। डाक्टर से दिखाए थे। डाक्टर ने कपड़े को लेकर सलाह भी दी थी। बताया जा रहा कि वायरल वीडियो नौ जून का है। इसमें थानाध्यक्ष शरीर शर्ट उतारकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करते देखे जा रहे हैं। उनके अलावा थाना में चार-पांच लोग कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।