मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिगड़े हुए हालात पर लगाम लगाने के लिए सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट की सेवा बंद की गई थी. लेकिन, अब स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार हो रही है. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के कारण हंगामा शांत हो गया है. इसके देखते हुए कल से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। बिहार के जिन जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है उसमे कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, शेखपुरा और खगड़िया शामिल है. इन सभी जिलों में कल से इंटरनेट सेवा बहाल होने के आसार दिख रहे हैं.