रामनगर से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी का दर्द छलका, राज्य नेतृत्व कठघरे में, दलित समझकर मुझे अलग कर दिया, पार्टी के पदों से इस्तीफा विधायक भागीरथी देवी का भूचाल, हमरा के मक्खी की तरह बीग देलस
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार से इस वक्त की सबसे बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है.बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति के पदों से स्तीफा देने का किया एलान भाजपा विधायक भागीरथी देवी का बयान दलित होने के कारण संगठन में नही सुनी जाती है बात बगहा जिला में संगठन में हमारी नहीं होती है पूछ राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्य समिति से इस्तीफा देंगी भागीरथी देवी बगहा जिला संगठन में दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की होती है पूछ 2 लोग मिल कर चला रहे हैं बगहा जिला चला रहे हैं मेरी परेशानी संजय जायसवाल जानते है लेकिन कोई करवाई नही होती है दलित समझ कर मुझे परेशान किया जाता है।