धर्मेंद्र के रूप में आजमगढ़ से उम्मीदवार उतारना मुलायम-अखिलेश परिवार और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय था. बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने आजमगढ़ में एक तरह से सपा की बादशाहत खत्म कर दी.
मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर 23 जून को चुनाव हुए थे. आजमगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी निरहुआ की अधिकारिक तौर पर जीत नहीं हुई है. आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के इस्तीफे देने के बाद खाली हुई थी. दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भोजपुरी एक्टर हैं. वह भोजपुरी में गाना भी गाते हैं. वह टेलीविजन के एंकर के साथ-साथ बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट भी रहे हैं. दो फरवरी 1979 में गाजीपुर में पैदा होने वाले दिनेश लाल निरहुआ ने साल 2006 से एक्टिंग में डेब्यू किया. लेकिन निरहुआ को साल 2008 में 'निरहुआ रिक्शा वाला' से काफी लोकप्रियता मिली. साल 2013 में 'निरहुआ सटल रहे' म्यूजिक एलबन रिलीज हुआ जो काफी लोकप्रिय रहा. निरहुआ उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी लोकप्रिय हैं. निरहुआ ने 'निरहुआ रिख्शावाला', 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'पटना से पाकिस्तान', 'काशी अमरनाथ', 'निरहुआ चलल ससुराल' जैसी फिल्मों से काफी नाम कमाया. निरहुआ उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान 'यश भारती' से सम्मानित हो चुके हैं.