अपराध के खबरें

लूटपाट कांड के उद्भेदन में नवादा पुलिस पहुंची थी हिसुआ





आलोक वर्मा नवादा
नवादा : गुरुवार को जिले के हिसुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। लूटपाट के उद्भेदन करने गई संयुक्त रूप से नवादा पुलिस एवं हिसुआ पुलिस टीम को एक युवक को हथियार के साथ हिरासत में लिया। हिसुआ पुलिस नगर के नाला पर निवासी जुम्मन मियां के बेटा साहिल आलम को तीन देसी कट्टा, एक कार्बाइन थरनेट एवं आठ जिंदा कारतूस एवं एक हीरो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। नवादा में हुए फाइनेंस कंपनी से लूटपाट कांड के उद्भेदन में नवादा पुलिस  छापेमारी करने हिसुआ पहुंची थी। हिसुआ पुलिस एवं नवादा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कुल तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। हिसुआ पुलिस के थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं एसआई निलेश कुमार ने एक घर में घुसकर साहिल आलम उर्फ छोटू मियां को हथियार के साथ पकड़ा तो वह भागने लगा और इसी क्रम में वह दो मंजिला मकान से कूद कर बगल के खंडहरनुमा घर में छुप गया। कूदने के बाद पैर टूट जाने के वजह से ज्यादा दूर भाग नही सका और पुलिस हिरासत में ले लिया गया। हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि साहिल के निशानदेही पर कुछ दूर स्थित दो अलग-अलग मकानों से मोहम्मद निजाम के बेटे मोहम्मद सद्दाम

म एवं मोहम्मद सलीम के बेटे मोहम्मद गोल्डन को एक मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया। इन लोगों के पास से लूट के 49755 रुपए भी बरामद किए गए। मोहम्मद सद्दाम एवं मोहम्मद गोल्डन को नवादा पुलिस अपने साथ ले गई। ए एस पी अनिल कुमार ने बताया कि साहिल आलम उर्फ छोटू मियां भी लूटपाट कांड में भी संलिप्त था लेकिन हथियार रखने के मामले में इसे आर्म्स एक्ट के तहत भी न्यायिक हिरासत में नवादा भेजा जाएगा । मौके पर  ए एस पी अनिल कुमार , स्पेक्टर सुजय विद्यार्थी , थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं निलेश कुमार

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live