अग्निपथ में छात्रों का समर्थन करने के बाद आज पटना के बड़े चर्चित शिक्षक गुरु रहमान के ठिकानों पर छापा मारा गया है. और कभी भी इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में बिहार में हुए हिंसा मामले में छात्रों को भड़काने के आरोप में गुरु रहमान को गिरफ्तार किया जा सकता है. पटना के अदम्य अदिति गुरुकुल कोचिंग के संस्थापक गुरू रहमान की गिरफ्तारी की लिए पुलिस ने सोमवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है. गुरु रहमान के खिलाफ दानापुर थाने में केस दर्ज हुआ है. जिसके बाद गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर और उनके कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान आवास और कार्यालय पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. सेना भर्ती के लिए बनायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में जमकर बवाल हुआ है. पिछले बुधवार से शनिवार तक बिहार में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर जमकर उत्पात मचाया और 20 से ज्यादा ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.