मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही जहां नियोजित शिक्षकों के तबादले को लेकर नीतीश सरकार ने विधानसभा में आज बड़ा ऐलान किया है। नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेब पोर्टल के माध्यम से अंतर नियोजन इकाई में ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा शिक्षकों को दी जाएगी। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दिव्यांग और महिला शिक्षकों को एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण अंतर नियोजन इकाई में दिए जाने का प्रावधान है और इसके लिए मौजूदा नियोजन प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है. एक बार जब नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, उसके बाद शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल के जरिए स्थानांतरण की पहल शुरू होगी।