मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर/कटिहार: पूर्वोत्तर सीमा रेल (NFR) ने मंगलवार को बलरामपुर और उसके आस-पास के लोगों को नई सौगात दी है। बलरामपुर स्थित तेलता स्टेशन से राधिकापुर तक एक नई पैसेंजर्स ट्रेन की शुरुआत की गई है। मंगलवार को कटिहार के लोकसभा सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और DRM कटिहार ने ट्रेन संख्या 07551-07552 अप-डाउन तेलता-राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तेलता स्टेशन से रवाना किया।
तेलता-राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन तेलता से सुबह 10:10 मिनट पे खुलेगी जो वाया बारसोई जंक्शन, रायगंज, कलियागंज होते हुए दिन के 12:15 बजे तक राधिकापुर पहुचाएगी। इस शुभारंभ के दौरान मौके पर लोकसभा सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, DRM कटिहार, स्टेशन मैनेजर तेलता समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से RPF और तेलता ओपी पुलिस की मौजूदगी भी थी।
इस दौरान DRM कटिहार के सामने लोगों ने तेलता में दोबारा इंटरसिटी के स्टोपेज की भी बात रखी।