मिथिला हिन्दी न्यूज :- फर्जी राशन कार्ड को लेकर बिहार सरकार ने अपात्र लोगों के फर्जी राशन कार्डों की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार के निर्देश में कहा गया है कि राज्य में उन सभी लोगों के राशन कार्ड की जांच की जाएगी, जो राशन योजना के लिए पात्र नहीं है. जांच में अपात्र पाए जाने के बाद उन सभी लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार के खाद्य सचिव ने बताया कि पूरे प्रदेश में गलत तरीके से बनाए गए राशन कार्डो के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 मई 2022 तक जारी रहेगा. इसके लिए बिहार के सभी डीएम को निर्देश भी दे दिए गए हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन है, एसी लगा हुआ है, लाइसेंसी हथियार है, जो सरकारी नौकरी करते हैं, जिनके घर में कोई टैक्स पेयर है, जिनके पास ढ़ाई एकड़ से ज्यादा जमीन है और जिनकी सैलरी 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा है, ऐसे सभी लोगों के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे. सरकार ने कहा है कि जो लोग सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं और अपात्र हैं, उनके राशन कार्ड भी रद्द किए जाएंगे.