अपराध के खबरें

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में निःशुल्क नामांकन एवं प्रशिक्षण के साथ ही आवासीय सुविधा उपलब्ध

अनूप नारायण सिंह 

राज्य के युवा-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही बेहतर नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ’’अम्बेदकर ग्रुप आॅफ इंस्टीच्यूशन’’ द्वारा राज्य स्तर पर विशेष योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। अम्बेदकर ग्रुप के अंर्तगत राज्य के विभिन्न जिलों पटना, रोहतास एवं सीवान में प्रोफेशनल एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विभिन्न संस्थानों का शुभारंभ किया गया है जहां रोजगारोंन्मुखी पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट का बेहतर प्रबंध किया गया है। इन संस्थानों में बी0बी0ए, बी0सी0ए, मास कम्युनिकेशन तथा बी0काॅम (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रम मे नामांकन एवं प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जा रही है। विदित हो कि अम्बेदकर ग्रुप आॅफ इंस्टीच्युशन, पटना राज्य में बेहद सम्मानित एवं दो दशक पुरानी संस्थान है। इस ग्रुप के द्वारा विभिन्न जगहो पर भिन्न-भिन्न संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। मैनेजमेंट एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेतु तीन प्रोफेशनल डिवीजन का संचालन अम्बेदकर इंस्टीच्युट आॅफ हायर एजुकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। संस्थान द्वारा ’’प्रोफेशनल बनो रोजगार पाओं’’ के योजना के अन्र्तगत हजारों विद्यार्थियों के निःशुल्क नामांकन एवं प्रशिक्षण मुख्यमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जायेगा। नामांकित विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा एवं निःशुल्क लैपटाॅप के साथ निःशुल्क ड्रेस भी प्रदान किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में अथवा ’’अम्बेदकर ग्रुप आॅफ इंस्टीच्युशन’’ के प्रशासनिक कार्यालय बेली रोड, गोला रोड मोड़, (बैंक आॅफ बरौदा के सामने) आकर अपना पंजीयन रूपया 1575/- जमा कर करवा सकते है।
       संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट हेतु विभिन्न काॅपेिरेट कंपनियों से समन्वय स्थापित किया गया है। मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग एवं प्रोजेक्ट वर्क हेतु विभिन्न न्यूज मीडिया चैनलों का सहयोग लिया जा रहा है तथा बी0सी0ए, बी0बी0ए एव ंबी0 काॅम के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल प्रशिक्षण सह अनुभव हेतु विभिन्न काॅपेिरेट कंपनियों एवं एनजीओ से समन्वय स्थापित किया गया है। इस संबंध में अम्बेदकर ग्रुप आॅफ इंस्टीच्युशन के यूनिट आहे प्रोफेशनल इंस्टीच्युट, आर0 के0 पुरम्, दानापुर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई जिसमें अम्बेदकर ग्रुप के प्रबंध निदेशक डा0 कौशल कुमार एवं निदेशक श्रीमती ममता गोस्वामी के साथ संस्थान के दर्जनो पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live