मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर घटना के बाद बगहा में एक महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े के साथ खुद को घर में बंद कर लिया और किरोसिन छिड़कर आत्महत्या कर ली। जनकारी के अनुसार घरेलू विवाद से तंग आकर नव विवाहिता ने तीन साल के मासूम के साथ सोमवार की देर शाम अपने घर में खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश में जुट गई थी। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक एसपी नहीं आएंगे शव का पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दिया जाएगा। घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के खेसरिया टोला गांव की है। कृष्णमोहन साह बाहर रहते हैं। उनकी पत्नी सरिता(28) घर पर रहती थी। उसे एक तीन साल की बेटी लकी थी।घटना के वक्त घर में ना तो मृतका का देवर रवि साह मौजूद था और ना ही उसकी सास उर्मिला देवी ही घर पर थी। सभी गांव में किसी काम से गए हुए थे। बताया जाता है कि महिला का पति कृष्णमोहन साह रोजी रोटी के लिए विदेश कमाने गया हुआ हैं। ऐसे में घर में अकेला पाकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भैरोगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।