अपराध के खबरें

बिना डोनेशन बिहार के छात्रों को दे रहा है यह शैक्षणिक संस्थान एडमिशन

अनूप नारायण सिंह 
पटना। चेन्नई का यह यूनिवर्सिटी बिहार के छात्रों को बिना डोनेशन एडमिशन ही नहीं दे रहा बल्कि प्लेसमेंट की गारंटी भी दे रहा है।
जानिए बिहार के छात्रों की पहली पसंद क्यों बना कलासेलिंगम युनिवर्सिटी। इंजीनियरिंग मेडिकल मैनेजमेंट व अन्य प्रोफेशनल कोर्स में बिहार के छात्र निजी संस्थानों यूनिवर्सिटी में ज्यादा तादाद में नामांकन करआते हैं पर उनकी पहली पसंद वही संस्थान होते हैं जो सत फीसदी प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसा ही संस्थान है चेन्नई का कलासेलिंगम।कलासेलिंगम यूनिवर्सिटी चेन्नई बिहार के छात्रों को दे रही है प्रोफेशनल कोर्स में प्लेसमेंट की गारंटी।बिहार के जो छात्र इंजीनियरिंग मेडिकल मैनेजमेंट व अन्य प्रोफेशनल कोर्स में प्लेसमेंट के साथ न्यूनतम शुल्क पर पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं उनके लिए कलासेलिंगम यूनिवर्सिटी चेन्नई एक बेहतर विकल्प है यह कहना है संस्थान के प्रमुख पिलानी सर का उन्होंने कहा कि उनका संस्थान प्लेसमेंट का दवा ही नहीं करता बल्कि छात्रों को प्लेसमेंट दिलाता है। उनके यहां सभी प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है संस्था पुराना होने के साथ ही साथ यूजीसी से भी अप्रूव्ड है। बिहार के निर्धन सह मेधावी छात्रों के लिए संस्थान में विशेष स्कॉलरशिप की व्यवस्था है। संस्थान का अपना कई एकड़ में फैला विस्तृत शैक्षणिक क्षेत्र है जहां लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग सुरक्षित हॉस्टल की व्यवस्था है सभी कोर्स में देश के ख्याति प्राप्त शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं तयशुदा समय सीमा पर कोर्स पूरे किए जाते हैं केंपस सिलेक्शन होता है।संस्थान छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं से भी सूचीबद्ध कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live