मिथिला हिन्दी न्यूज :- यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों (Azamgarh Rampur By Election Result 2022) पर होने वाले उपचुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने अचानक पासा पलट दिया।रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम आ गया है. यहां बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी को हरा दिया है. बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से सपा उम्मीदवार असीम रजा को हराया है.
रामपुर सीट सपा नेता आजम खान का गढ़ मानी जाती है. यहां आजम खान ने अपने समर्थक असीम रजा को टिकट दिलवाया था. खुद आजम खान ने असीम के नाम की घोषणा की थी.
सुबह से गिनती के बाद लगातार असीम आगे चल रहे थे. माना जा रहा था कि असीम उपचुनाव में आजम की उम्मीदों पर खरा उतरने जा रहे हैं. मगर, आखिरी समय आजम समर्थक असीम को सफलता नहीं मिल सकी.