मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश की 2 और पंजाब की 1 लोकसभा सीट के साथ अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election) के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. इन सीटों पर 23 जून को वोटिंग हुई थी. जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती जा रही है, वैसे-वैसे नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है. वहीं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है और बीजेपी का परचम बुलंद किया है.निरहुआ की जीत में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जमाली ने जिस तरह लाखों वोट हासिल किए, राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इसमें सपा के हिस्से के भी हजारों वोट शामिल हैं. सपा ने यहां धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था और यह परिवार और पार्टी, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था.आजमगढ़ सीट सपा का गढ़ रही है. यहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सांसद थे. बीते विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद उन्होंने प्रदेश की राजनीति को चुना और यह सीट छोड़ दी. इसके बाद यहां से अखिलेश ने पत्नी डिंपल यादव या फिर धर्मेंद्र यादव को उतारने की बात कही थी. आखिरकार धर्मेंद्र को मैदान में उतारा गया. धर्मेंद्र, मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के बेटे यानी अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.