मिथिला हिन्दी न्यूज :- इन वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही पूर्व विधान परिषद प्रोफेसर असलम अजाद का निधन हो गया है। बताया जा रहा है वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। 1983 से 1989 तक लोकदल का प्रदेश उपाध्यक्ष, 1991 में समाजवादी जनता पार्टी का प्रदेश महासचिव, 1985 में रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) से लोकदल के उम्मीदवार की हैसियत से विधानसभा का चुनाव लड़ा एवं 1991 में सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा। वर्तमान में जनतादल (यू.) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य एवं विधान परिषद् में सदस्य ; पार्टी का सदन में उपनेता; अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं सदस्य,शिक्षा समिति। दलितों शोषितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं ।