अनूप नारायण सिंह
पटना।अभिनेता अमित रंजन प्रकाश झा प्रोडक्शंस के सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 में नजर आ रहें हैं। 3जून को रिलीज हुईं इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में बॉबी देओल,दर्शन कुमार और चंदन रॉय सान्याल के साथ साथ इस बार अमित रंजन भी दिख रहें हैं। पिछले साल उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आह्वान के बाद बॉलीवुड में ये उनकी एक दमदार इंट्री मानी जा रही है। वेब में उनके अपोजिट अनुरिता झा भी होंगी और दोनों साथ इश्क लड़ाते भी नज़र आयेंगे। बता दें कि आश्रम सीजन 3 की पूरी शूटिंग जयपुर, भोपाल और मुंबई में संपन्न हुई है तथा दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमित रंजन इसके पूर्व कई एड फिल्म्स,फीचर फिल्म,शॉर्ट फिल्म और टेलीविजन शो में भी नजर आ चुके हैं।अमित रंजन ने बताया कि प्रकाश झा के निर्देशन में काम करना उनके लिए गौरव की बात है और उनके लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने बताया कि साल के अंत तक उनकी एक और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू होने जा रही है, जो अगले साल दर्शकों के सामने होगी।