मिथिला हिन्दी न्यूज :- अगर आप सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के शौकीन हैं तो आपका ये शौक अब आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। क्योंकि अब बिहार की सड़कों पर वाहनों की स्पीड को लेकर सरकार की तरफ से एक नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी होगी। जिसके बाद रफ्तार में गाड़ी चलाने के बाद आपका चालान कटना पक्का है।अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर इंटरसेप्टर के साथ-साथ स्पीड कैमरा भी लगाए जाएंगे। इससे अगर कोई ओवर स्पीडिंग कर रहा है या स्टंटबाजी कर रहा है तो उन लोगों की आराम से पहचान हो पाएगी और ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकेगा।