अपराध के खबरें

बलरामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी भाग में बाढ़ का कहर, कमरा पंचायत से दो बच्चे बाढ़ के पानी में बहा, अब तक लापता,

बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है,, 

जगन्नाथ दास 

क्षेत्र के किरोरा, रामपुर हरदार, सिहागांव, कमरा, बिजोल एवं लूतीपुर पंचायत में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है,, इन क्षेत्रों में महानंदा का पानी दर्जनों गांवों में घुस चुका है,,, जिससे गांव के लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं,,, 

इसी क्रम में आज गुरुवार को दो बच्चे की डूबने की खबर है,, दोनों बच्चे कमरा पंचायत के हैं एक बच्चा 12 वर्षीय अब्दुल करीम शिहपुर गांव का निवासी था, जो बाढ़ का पानी देखने गए गया था, लेकिन वह डूब गया और अब तक लापता है,, करीब 10 घंटा बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चला है, वही एक बच्चा माधेपुर मदरसा का छात्र था,इस बच्चा का नाम मो सोहेल पिता, मौलवी महबूब मीठापुर Dalkola बंगाल का रहने वाला था,, किसी काम से मदरसा से दूसरी ओर जाने के क्रम में डूब गया,, इन दोनों बच्चों के डूब जाने से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है वही घटनास्थल पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live