अपराध के खबरें

बक्सर से शुरू हुई गंगा यात्रा भागलपुर में होगा समापन

अनूप नारायण सिंह 

बक्सर।गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर "गंगा बचाओं अभियान पटना” के संयोजक विकास चन्द्र उर्फ गुडड् बाबा के नेतृत्व में आयोजित दिनांक 08.06.2022 को बक्सर के रामरेखा घाट गंगा तट से पटना के कंगन घाट, सुल्तानगंज सीढ़ीघाट होते हुए भागलपुर के बरारी सीढ़ीघाट तक गंगा स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है । गंगा बचाओं अभियान की स्थापना वर्ष 1998 में पटना के पवित्र स्थल शमशान घाट बांस घाट पटना से किया गया था। नारा था " गंगा हमारी जीवन - धारा है , गंगा को बचाना है " । आज यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर सफल रहा है जिसका प्रमाण है , नमामि गंगे और नमामि गंगा मंत्रालय । आज दिनांक 08.06.2022 को रामरेखा घाट बक्सर के तट पर गंगा बचाओं अभियान के द्वारा गंगा स्वच्छता सहित गंगा की पवित्रता को समाज के प्रत्येक क्षेत्र में स्थापित करवाना है । अभियान के प्रणेता विकास चन्द्र उर्फ गुडड् बाबा के द्वारा गंगा के आर्शिवाद से वगैर वकालत की डिग्री लिए 85 जनहित याचिका गंगा को बचाने सहित समाजहित में पटना उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है । आज समाज और देश स्तर पर सबसे बड़ी बुराई/खतरा भ्रष्टाचार है इससे पुरा मानव समाज पीड़ित है । इसके खिलाफ भी एक मुहिम की शुरूआत की जा रही है । समाज के सभी तबके के लोगों से यह अभियान आग्रह करती है कि भ्रष्टाचार रूपी कोढ़ को मिटाने में एकजुट होकर संघर्ष में सहयोग करें।

इस कार्यक्रम मे गंगा बचाव अभियान के प्रणेता विकास चंद्र (गुड्डू बाबा), शिव प्रकाश राय, मुकेश पुरोहित, कृष्ण नंदन शास्त्री, परशुराम चतुर्वेदी, श्रीमंत तिवारी, अमित शास्त्री, अभिषेक आनंद, रंजन कुमार, बाबा विकास द्विवेदी, राजेश कुमार सिंह, रमेश गुप्ता एवं अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्य क्रम मे धन्यवाद ज्ञापन अंजू रोमा जी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live