मिथिला हिन्दी न्यूज :- अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को अलग अलग जिलों से प्रदर्शन का जो दौर शुरू हुआ वो बक्सर, गया और जहानाबाद जिले तक फैल गया है। युवकों को उम्र सीमा, कार्यकाल की सीमा पर ऐतराज है। विरोध के बीच वाइस चीफ आर्मी स्टॉफ ने बुधवार को अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। लेकिन विरोध जारी है। बक्सर में सड़क और रेल यातायात प्रभावित है, सैकड़ों की संख्या में युवक विरोध जता रहे हैं। जहानाबाद में विरोध का असर राष्ट्रीय राजमार्ग 83 और 31 पर पड़ा है।
बिहार के युवकों को क्यों है ऐतराज
युवकों का कहना है कि जब अगले 96 दिनों में 40 हजार से अधिक अग्निवीरों की नियुक्ति होगी तो पिछले दो साल में जो नियुक्तियां होनी थी उनका क्या होगा। इसके साथ कार्यकाल पर भी ऐतराज है। युवाओं का कहना है कि जब सांसद और विधायक पांच साल तक अपनी सेवा दे सकते हैं तो अग्निवीरों के लिए चार साल का प्रावधान क्यों है।