मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है दरभंगा से जहां बहेरी थाना क्षेत्र के शंकर लोहार चौक पर बदमाशो ने एक पान दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान गंगा मंडल के बेटे बैधनाथ मंडल के रूप में की गई है, जो बहेरी थाना क्षेत्र के ही शंकर लोहार का रहने वाला है।जनकारी के अनुसार बैधनाथ शंकर लोहार चौक पर पान की दुकान चलाता है। पास के ही कमार पोखर गांव के गोना यादव का बेटा राहुल और बरगामी साह का बेटा लाल बाबू शाम के करीब छह बजे मेरे भाई के दुकान से पान ओर गुटखा खरीदा और पैसा नही दिया। जब भाई ने पैसे मांगे तो वे गाली गलौज करते हुए वहां से निकल गये। कुछ देर बाद वापस आकर मेरे भाई को गोली मार दी। स्थानीय लोगो ने उसे किसी तरह इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।