मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना की बेउर जेल में बंद हत्याकांड के आरोपित अपराधी ने कदमकुआं मार्केट के एक चूड़ी व्यवसायी को फोन किया और कहा कि उसकी जमानत होने तक 25 हजार रुपए देता रहे। यह शिकायत पुलिस तक पहुंची तो तत्काल बेउर जेल में छापेमारी की गई। व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चमड़ी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। चमड़ी बेऊर जेल में बंद भवानी का गुर्गा है। इधर, बेउर जेल में बंद भवानी को सेल में डाल दिया गया है। उसने व्यवसायी को बात नहीं मानने पर गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी थी।