मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें मैदान पर उतरेंगी तो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जलवा और फैंस के बीच इसका जुनून देखने को मिलेगा। बेशक दिल्ली की गर्मी इस बार सबको कुछ ज्यादा ही परेशान कर रही है, लेकिन फैंस का जोश सातवें आसमान पर है और मैदान खचाखच भरा रहेगा। सभी दर्शकों को सबसे पहले इंतजार होगा उन 11 खिलाड़ियों का जो मैदान पर उतरेंगे। क्या होगी कप्तानों की पसंद?टीम इंडिया का कप्तान एक बार फिर बदल चुका है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया तो उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई लेकिन बुधवार को वो भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। अ्ब पहली बार रिषभ पंत को कप्तानी मिली है और सभी की नजरें होंगी कि वो कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में कैसी प्लेइंग-11 चुनते हैं। सबसे बड़े सवाल होंगे कि चोटिल कुलदीप यादव भी बाहर हो गए हैं और उनका खेला तय माना जा रहा था, ऐसे में उनकी जगह मैदान पर चहल का साथ कौन देगा?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी