मिथिला हिन्दी न्यूज : ट्रेन में कंफर्म टिकट की मारामारी से अब छुटकारा मिल सकता है। अब आप यात्रा के दौरान भी अपने वेटिंग टिकट को कंफर्म करा सकते हैं। रेलवे के नए नियम से टीटी के चक्कर से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। कई बार कुछ रुपये रिश्वत देकर टिकट कंफर्म हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने टिकट कंफर्म करने के अपने नियम में बदलाव कर दिए हैं।
टीटीई के चक्कर से मिलेगा छुटकारा
इस नई व्यवस्था के तहत सभी टीटीई को हैंड होल्डिंग डिवाइस से लैस किया जाएगा। इस डिवाइस पर आरक्षित सीट के खाली होते ही रियल टाइम में अपडेट किया जाएगा और इस तरह वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीट अपने आप कंफर्म हो जाएगी। ट्रेन स्टेशन से छुटने से पहले चार्ट बनता है फिर 30 मिनट पहले अपडेटेड चार्ट बनता है। टीटीई मैनुअल ही खाली सीट को पैसे लेकर कंफर्म कर देता है।
मैनुअल होने की वजह से अधिकांश मामलों में टीटीई की मनमर्जी चलती है। कई दफा वह खाली सीट उनके वास्तविक दावेदार के बजाए अपनी मर्जी से किसी दूसरे यात्री को थमा देते हैं।
रेलवे को मिल रही थी शिकायतें
कई यात्रियों ने इसकी शिकायत की। रेलवे अधिकारियों को लगातार टीटीई की मनमानी की शिकायतें मिल रही थीं इस समस्या को देखते हुए अब अधिकारियों ने व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने अब सभी टीटीई को हैंड होल्डिंग डिवाइस देने के आदेश दिए हैं। अब ये डिवाइस सभी रेल मंडल के टीटीई को दिए जा रहे है