मिथिला हिन्दी न्यूज :- एसकेएसमीएच में न्यूरो सर्जरी शुरू होगी। इसके लिए ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिया गया है। अभी ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को इलाज के लिए पटना और दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता है। एसकेएसमीएच अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि न्यूरो सर्जरी के लिए सभी जरूरी सामान व उपकरणों की खरीद जल्द की जाएगी। ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिया गया है और वार्ड भी बना दिया गया है। वार्ड में मरीजों लिए बेड भी लगा दिए गए हैं। एसकेएमसीएच में न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कर्ण ने बताया कि अस्पताल में हर महीने ब्रेन ट्यूमर के 20 से 25 मरीज आते हैं। इलाज के लिए अस्प्ताल में उपकरण नहीं होने से उन्हें रेफर करना पड़ता है।