अपराध के खबरें

बिहार में बिजली की किल्लत, गांवों में 10 घंटे तक नहीं मिलेगी बिजली

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में एनटीपीसी की छह यूनिट बंद होने से बिहार में बिजली की भारी किल्लत हो गई। शुक्रवार को राज्य को जरूरत से 1500 मेगावाट तक कम बिजली मिली। इस कारण दर्जनों ग्रिड लोडशेडिंग में रखना पड़ा। शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही। शहरों में चार से पांच घंटे तो ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे तक कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में कटौती होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।एनटीपीसी कांटी की एक यूनिट बंद होने से बिहार को 133 मेगावाट कम बिजली मिली। नवीनगर की एक यूनिट बंद होने से 525 मेगावाट बिजली कम मिली। बरौनी की तीन यूनिट बंद रही। यूनिट संख्या सात बंद होने से 110 मेगावाट, यूनिट संख्या छह बंद होने से 93 मेगावाट और यूनिट संख्या आठ बंद होने से बिहार को 230 मेगावाट कम बिजली मिली।बिजली कंपनी को पवन ऊर्जा सेगमेंट में बाहर के राज्यों से 636 मेगावाट बिजली मिलती है, पर इसमें 175 मेगावाट की कटौती हो गई है। पनबिजली सेक्टर से बिहार को 754 मेगावाट बिजली मिलनी है, पर आपूर्ति 493 मेगावाट ही हो रही है। निजी क्षेत्र स्थित बिजली उत्पादन इकाईयों से भी बिहार को कम बिजली मिल रही। डीएमआर से 100 मेगावाट तथा जिंदल से 128 मेगावाट बिजली की कटौती हो रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live