संवाद
बिहार के समस्तीपुर दलसिंहसराय में सर्वसमाज सामुहिक कन्या विवाह का आयोजन JDU नेता प्रशांत कुमार पंकज द्वारा राम लखन महतो B.Ed कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमे समाज के निचले पायदान पर रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोग की बेटी की शादी यहां निशुल्क करवाया गया। जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज ने कहा की इस बार 11 जोड़े वर-वधु की शादी की गई। हजारों लोग इस शादी के गवाह बने।अगले साल और बेहतर तरीके से शादी कराया जाएगा।बहुत ही आत्मीयता के साथ बहन-बेटी का ख्याल रखा गया।
प्रशांत कुमार पंकज ने सफल आयोजन के लिए कॉलेज के सभी मेम्बर को हृदय से धन्यवाद। सभी कार्यसमिति सदस्य को धन्यवाद दिया ।