संवाद
मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर पंचायत के नारायणपुर गांव में मंगलवार को
डीएम शिर्षत कपिल अशोक पहुंचे ।जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव पहुंच कर भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव, श्री आर•के• पाठक के बड़े पुत्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक को शाल ओढा कर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
आपको बताते चलें कि श्री शुभांकर प्रत्यूष पाठक, यूपीएससी परीक्षा में देश स्तर पर 11 वां स्थान प्राप्त कर मोतिहारी जिले का नाम रौशन किया है। ग्रामीणों ने कहा कि उसकी उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,पकड़ीदयाल कुमार रविन्द्र, पताही बीडीओ रितु रंजन कुमार,पताही सीओ सौरभ कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार सिंह,तथा साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।