बिजनौर से गायब हुई महिला 12 साल बाद अपने परिवार से मिली. महिला को मानसिक बीमारी थी, जिसके कारण वह घर से अचानक कहीं चली गई थी. पता चला कि महिला पटना के शांति कुटीर संस्था में रहने लगी थी. संस्था ने उसका इलाज करवाया और अब महिला बिल्कुल स्वस्थ है. परिवार को वापस पाकर महिला बेहद खुश है.
मिथिला हिन्दी न्यूज :- वक्त कब क्या कर बैठे कोई नहीं बता सकता, जिंदगी में कई बार ऐसा मोड़ आता है जिसके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते ऐसा ही कुछ बिहार (Bihar) के एक परिवार के साथ हुआ है। दरअसल यहां मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती एक महिला ठीक होने के बाद करीब 12 सालों बाद पति और बच्चों से मिल पाई है। इस महिला के लिए 12 साल बाद अपने परिवार से मिलना बहुत ही सुखद अनुभव था। जब उसने पति और बच्चों को सामने पाया तो उनसे लिपट गई और खूब रोई।उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 12 साल पहले गायब हुई महिला बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में मिली है। 12 साल बाद अपने परिवार से मिली महिला खुशी से झूम उठी वहीं परिवार वालों की भी आंखें छलक आई। 12 साल बाद परिवार से मिली महिला और उसका परिवार बिहार और बिहारवासियों की तारीफ करते नहीं थक रहे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बहुत अच्छे होते हैं।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर की रहने वाली मानसिक रोगी महिला किसी तरह बिहार पहुंच गई। दूसरी तरफ परिवार को पता ही नहीं चला कि महिला कहां गई। परिवार ने एफआईआर करवाई, बहुत ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मिली। महिला भटकते हुए किसी तरह पटना के शांति कुटीर तक पहुंच गई। संस्था ने महिला को कोईलवर स्थित आरोग्यशाला में भर्ती करा दिया।