मिथिला हिन्दी न्यूज :- अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार की शाम तबाही का मंजर देखने को मिला. यहां शाम करीब साढ़े पांच अचानक बादल फटने के बाद भारी तबाही देखने को मिली. इस घटना में करीब 15 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा अभी भी 35 से ज्यादा लोग लापता है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत अर्द्धसैनिक बलों की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. हादसे के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।